IPL 2025 के टॉप-5 महंगे खिलाड़ी... कोहली-रोहित को म‍िलेगी इतनी सैलरी

28 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, Social Media

IPL 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.

नीलामी के पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. आइए जानते हैं IPL 2025 में कौन से टॉप-5 महंगे खिलाड़ी खेलेंगे.

मेगा ऑक्शन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. अब पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

वीडियो...

उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहेंगे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. श्रेयस दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

लिस्ट में तीसरा नाम वेंकटेश अय्यर का है, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ में खरीदा. वेंकटेश पिछले सीजन में भी केकेआर टीम से ही खेले थे.

चौथा नाम साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने रिटेन किया है. काव्या मारन की टीम ने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये दिए हैं.

पांचवें नंबर पर विराट कोहली और निकोलस पूरन संयुक्त रूप से काबिज हैं. कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पूरन को लखनऊ टीम ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

बता दें रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16.30 करोड़ में रिटेन किया है. वो इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. रोहित ने मुंबई को 5 बार खिताब जिताया है.