11 JUL 2025
इंग्लैंड-भारत के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार (10 जुलाई) से शुरू हुआ.
Credit: AP
टेस्ट मैच के पहले दिन (11 जुलाई) इंग्लैंड की टीम ने 251/4 (83 ओवर) का स्कोर बनाया.
Credit: AP
पहले दिन जो रूट 99 रन पर नॉट आउट लौटे, वहीं उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर डटे हुए हैं.
Credit: AP
इस मैच में इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से बल्लेबाजी) स्टाइल के विपरीत ट्रेडिशनल क्रिकेटिंग स्टाइल में बल्लेबाजी की.
Credit: AP
इस पर भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने एक मौके पर इंग्लैंड टीम को ट्रोल कर दिया.
Credit: X/Star Sports
वह एक गेंद फेंकने के बाद वो अंग्रेज टीम के बल्लेबाज जो रूट के पास गए और बैजबॉल का नाम लेकर चिढ़ाया.
Credit: X/Star Sports
सिराज इस वीडियो में कह रहे हैं- बैजबॉल... बैजबॉल! कम ऑन... मैं देखना चाहता हूं. यह कहकर सिराज मुड़ गए.
Credit: X/Star Sports
VIDEO
Credit: X/Star Sports
खास बात यह रही कि जब सिराज रूट को ट्रोल कर रहे थे तो विकेटकीपर ऋषभ पंत की हंसी छूट गई.
Credit: X/Star Sports