श्रीलंका के सामने ये भारतीय बॉलर ODI में 'शेर', T20 में ढेर, आंकड़े कर देंगे हैरान 

30 JUL 2024

Credit: AFP, Getty, PTI, AP

भारत ने श्रीलंका के ख‍िलाफ जारी टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. आज (30 जुलाई) भारतीय टीम सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरेगी. 

इस सीरीज में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने थोड़ा निराश किया है, क्योंकि जिस तरह का उनका श्रीलंका के ख‍िलाफ वनडे में फॉर्म रहा है, वैसा टी20 में बिल्कुल नहीं दिखा है. 

वर्तमान टी20 सीरीज की ही बात करें तो मोहम्मद सिराज ने अब तक 2 मैचों में महज 1 विकेट लिया है. 

दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के ख‍िलाफ कुल 6 वनडे में 19 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बॉल‍िंग एवरेज 7.68 का तो इकोनॉमी 3.50 है. 

वहीं श्रीलंका के ख‍िलाफ 4 टी20 मुकाबलों में 3 विकेट सिराज ने लिए हैं, इस दौरान उनका बॉल‍िंग एवरेज 39 का तो इकोनॉमी 8.35 का है.

यानी एक बात तो साफ है कि मोहम्मद सिराज की धमक श्रीलंका के सामने वनडे में तो रहती है, वहीं उनका टी20 परफॉरमेंस औसत है. 

ध्यान रहे सिराज के प्रदर्शन के कारण भारत ने  श्रीलंका को 17 स‍ितंबर 2023 को हुए एश‍िया कप फाइनल में महज 50 रन पर समेट दिया था. 

तब उस मुकाबले में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हास‍िल किए थे, जो उनका कर‍ियर का सर्वश्रेष्ठ ODI गेंदबाजी प्रदर्शन भी है. 

वैसे सिराज ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 74, 41 वनडे में 68 तो 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 14 विकेट लिए हैं.