Aajtak.in/Sports
IPL 2023 सीजन और WTC फाइनल खेलने के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक महीने के ब्रेक पर हैं.
मगर इसी बीच शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
शमी और IPL में चीयर लीडर रहीं हसीन जहां की मुलाकात 2011 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने 2014 में निकाह किया.
शमी और हसीन की एक बेटी भी है. मगर दोनों की जिंदगी में 2018 में भूचाल आया, जब हसीन ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया.
2018 से ही दोनों अलग रह रहे हैं. अब हसीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी.
हसीन ने लिखा- किसी का बुरा करने की कोशिश करने से अगर कोई किसी का बुरा कर पाता, तो क्या हर कोई बुरा ही करने पर उतारु नहीं रहता?
हसीन जहां ने लिखा- कोई किसी का बुरा करके अगर खुद हमेशा अच्छे से रहता तो क्या हर कोई बुरा नहीं हो जाता?
अपनी पोस्ट में हसीन ने कहा- दुनिया में कोई कितना ही बड़ा तीसमार खां क्यों ना हो, उसे भी जिंदगी अकड़ दिखाती जरूर है!
उन्होंने लिखा- इंसान को नहीं भूलना चाहिए कि एक सुप्रीम पावर है, जिनकी नजर सब पर है. और पूरी कायनात में चलती सिर्फ उनकी ही है.