6 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं.
दाएं हाथ के गेंदबाज शमी ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 26 रन देकर 3 विकेट लिए.
शमी की तूफानी गेंदबाजी के चलते राजस्थान 9 विकेट पर 153 रन बना सका. जवाब में बंगाल ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
उधर अक्षर पटेल ने कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में महज 20 गेंदों पर नाबाद 56 रन बना डाले, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल रहे.
इस दौरान अक्षर ने आखिरी ओवर में 24 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा.
79PAD1ojVCv_jTL8ITG-1733406765423
79PAD1ojVCv_jTL8ITG-1733406765423
अक्षर ने बाद में गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए. मुकाबले में गुजरात ने 48 रनों से जीत हासिल की.
मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है.
शमी को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं.
उधर अक्षर पटेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. अक्षर साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे.