axar patelITG 1733402370939

शमी का तूफान... अक्षर ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग से लूटी महफिल, VIDEO

AT SVG latest 1

6 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI

Mohammad Shami Shoaib AkhtarITG 1733134033221

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं.

shamiITG 1733402369608

दाएं हाथ के गेंदबाज शमी ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 26 रन देकर 3 विकेट लिए.

Mohammed Shami WC

शमी की तूफानी गेंदबाजी के चलते राजस्थान 9 विकेट पर 153 रन बना सका. जवाब में बंगाल ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.

axar patel1ITG 1733402368067

उधर अक्षर पटेल ने कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में महज 20 गेंदों पर नाबाद 56 रन बना डाले, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल रहे.

इस दौरान अक्षर ने आखिरी ओवर में 24 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा.

79PAD1ojVCv_jTL8ITG-1733406765423

79PAD1ojVCv_jTL8ITG-1733406765423

axar patel1ITG 1731565220807

अक्षर ने बाद में गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए. मुकाबले में गुजरात ने 48 रनों से जीत हासिल की.

Shami 1

मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है.

shami10

शमी को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. 

pant axar team india training session in chennai

उधर अक्षर पटेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. अक्षर साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे.