21 July 2024
Credit: Getty/BCCI/ICC
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. शमी आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे.
शमी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
इसी बीच शमी ने एक इंटरव्यू में अपनी क्रिकेटिंग जर्नी को याद किया है. शमी ने इस दौरान 2019 वर्ल्ड कप का भी वाकया शेयर किया. शमी को तब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बाहर रहना पड़ा था.
शमी ने कहा, '2019 में भी मैंने चार मैच नहीं खेले थे. पांचवें मैच आया और हैट्रिक ली थी. अगले मैच में पांच विकेट लिए और फिर से चार विकेट झटके. 2023 में भी ऐसा हुआ, हालांकि इस बार हैट्रिक नहीं हुआ.'
शमी कहते हैं, 'हर टीम को वो खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहा है. 3 मैच में 13 विकेट लिए और क्या लोगे आप. मैं अपना स्किल तब दिखाऊंगा, जब मेरे हाथों में गेंद होगी. फिर न्यूजीलैंड से हारे थे हम. आप मुझसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं. मेरे पास न तो सवाल हैं और न ही जवाब.'
शमी ने कहा, 'मैं खुद को तभी साबित कर सकता हूं जब मुझे मौका मिले. आपने मुझे मौका दिया और मैंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए. फिर हम न्यूजीलैंड से हार गए. कुल मिलाकर चार मैच खेले और 14 विकेट लिए. 2023 में, मैंने सात मैचों में 24 विकेट लिए.
मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.
शमी ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.