14 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
अगले महीने 5 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए 4 टीमों को ऐलान कर दिया गया है.
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह औऱ हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. मगर इन सबके बीच 4 नामों ने सभी को चौंकाया है.
यह नाम पेसर मोहम्मद शमी, विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह और ओपनर पृथ्वी शॉ हैं, जिन्हें चारों टीमों में जगह नहीं मिली है.
शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी में सर्जरी हुई है. अब वो NCA में रिहैब के लिए हैं.
शमी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखा है. ऐसे में उनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है. टीम में संजू और रिंकू भी नहीं हैं.
शमी का वीडियो...
संजू और रिंकू ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर टी20 मैच खेला था. जबकि पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में टी20 खेला था.
पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. यहां वो शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम में मौका नहीं मिला है.