टखने की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है.
वहीं रिपोर्ट ऐसी भी हैं, शमी जो टखने की चोट के कारण 2023 वनडे वर्ल्ड के बाद से एक्शन से बाहर हैं, लंदन में विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं.
दरअसल, शमी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अमरोहा में अपने गांव सहसपुर अलीनगर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.
shami Batting
shami Batting
ऐसे में इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं, शमी गेंद के साथ अपने बल्ले की धार भी दिखा सकते हैं. हालांकि शमी ने अब तक गेंदबाजी का अभ्यास शुरू नहीं किया है.
शमी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं, BCCI के अनुसार वो इंजर्ड चल रहे हैं. इसी कारण वो हालिया सीरीज से बाहर रहे.
मोहम्मद शमी को हाल में वर्ल्ड कप के शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था.
शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट झटककर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था.
मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट में 229, 101 वनडे में 195 और 23 टी20 में 24 विकेट लिए हैं.