Shami batting thumb

शमी की तीसरे टेस्ट में वापसी तय? द‍िखेगा बल्ले से भी दम, VIDEO

AT SVG latest 1

21 JAN 2024 

Credit: PTI, Getty, Instagram 

shami test 1

टखने की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के ख‍िलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है. 

shami11 1705030774 3278358203402505068 2215309681

वहीं रिपोर्ट ऐसी भी हैं, शमी जो टखने की चोट के कारण 2023 वनडे वर्ल्ड के बाद से एक्शन से बाहर हैं, लंदन में विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं. 

दरअसल, शमी ने एक वीडियो शेयर किया है, ज‍िसमें वो अमरोहा में अपने गांव सहसपुर अलीनगर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. 

shami Batting

shami Batting

shami test 3 4

ऐसे में इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं, शमी गेंद के साथ अपने बल्ले की धार भी दिखा सकते हैं. हालांकि शमी ने अब तक गेंदबाजी का अभ्यास शुरू नहीं क‍िया है. 

shami happy PTI

शमी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं, BCCI के अनुसार वो इंजर्ड चल रहे हैं. इसी कारण वो हाल‍िया सीरीज से बाहर रहे. 

shami arjuna 2 PTI01 09 2024 RPT038A

मोहम्मद शमी को हाल में वर्ल्ड कप के शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था. 

mohammed shami World Cup

शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट झटककर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था. 

shami 1623862959 2597473222555828644 6318914786

मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट में 229, 101 वनडे में 195 और 23 टी20 में 24 विकेट लिए हैं.