शमी हैं इंजर्ड... तो क्यों खेल रहे बैडमिंटन? VIDEO हो रहा वायरल

30 DEC 2023

Credit: INSTAGRAM/Getty/BCCI

टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस करारी हार के बाद फैन्स को मोहम्मद शमी की याद आ रही है.

दरअसल शमी का सेंचुरियन में शानदार रिकॉर्ड रहा है और वह इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट मैचों में 13 विकेट निकाल चुके हैं.

इसी बीच मोहम्मद शमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैडमिंटन खेल रहे हैं. शमी यदि चोटिल हैं तो उनका बैडमिंटन खेलना भी घातक हो सकता है क्योंकि इस खेल में भी इंजरी की संभावना रहती है.

आपको बता दें कि वीडियो मोहम्मद शमी ने खुद शेयर किया. शमी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'टाइम पास.'

शमी को कब चोट लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. शमी ने मुंबई के एक स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक को दिखाया था, ताकी चोट के बारे में पता चल सके. इसके बाद ही पता चला है कि यह चोट ऑनफील्ड ना होकर एंकल कंडीशन से डेवलप लग रही है.

शमी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही कोई सीरीज नहीं खेल सके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वो फिट नहीं हो सके.

शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. इसके बाद उनके टखने में चोट लगी है.