21 Oct 2024
Input: Rahul Rawat
वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब ठीक हो चुके हैं. उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है.
Photo: Getty, PTI, BCCI
शमी की हाल ही में टखने की सर्जरी हुई है. वो अब NCA में रिहैब पर हैं. इसी बीच खबर मिली थी कि शमी के घुटने में भी सूजन आ गई है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस पर बात की थी.
mohammed shami bowling full speed video
mohammed shami bowling full speed video
अब इसी घुटने की चोट पर शमी ने आजतक से बात की और मीडिया को भी लताड़ा है. उन्होंने कहा कि यह चोट सिर्फ एक हफ्ते की मामूली थी, जिसे काफी बड़ा बताकर दिखाया.
शमी ने कहा, 'अभी तो बहुत ठीक हूं. एक सप्ताह के लिए मैं रुका था. मुझे भी डर रहता है कि ऑपरेशन वाला पैर है तो कुछ हो न जाए. मेरे फ्रंट फुट पर लोड ज्यादा रहता है तो उस पर मुझे दिक्कत नहीं चाहिए.
'उस वजह से हम थोड़ा पीछे हटे थे. थोड़े-थोड़े में इतना हो गया कि बंदे को कम था और मार्केट में ज्यादा था. मैं चाहता हूं कि चीजें इतनी ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जानकारी पुष्ट होनी चाहिए.'
'रोहित (शर्मा) ने हमसे पूछकर बताया. वह कप्तान है तो उसे वास्तविकता पता होनी चाहिए. वह हमने उसे बताई. अभी तक तो बॉलिंग करते हुए दो सप्ताह हो गए और कोई दिक्कत नहीं हुई.'
IPL में रिटेन होने के सवाल पर शमी ने कहा, 'यह तो फ्रेंचाइजी के हाथ में है.' IPL में कप्तानी मिलने पर कहा- यह सोचा नहीं है, लेकिन ऑफर मिलेगा तो कौन मना करेगा.
बता दें कि IPL के पिछले सीजन में शमी गुजरात टाइटन्स (GT) टीम की ओर से खेले थे. इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास है.