वर्ल्ड कप में बवाल! बटलर के बाद शमी ने धर्मशाला के मैदान को बताया खराब

23 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 5वां मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीता.

इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 54 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके थे.

मुकाबले के बाद शमी ने धर्मशाला के मैदान को लेकर बात की. वो आउटफील्ड से नाराज दिखे और इशारों में ही इसे खराब बता दिया.

प्लेयर ऑफ द मैच शमी ने कहा- जहां तक आउटफील्ड की बात है, तो आपने देखा ही है कि कैसा आउटफील्ड हो रखा है.

शमी बोले- शिकायत कुछ नहीं है, क्योंकि दोनों टीमों के इसी मैदान पर खेलना है. ग्राउंड्समैन को भी कुछ नहीं बोल सकते, क्योंकि उसकी भी बेचारी की मजबूरी है.

शमी ने कहा- भारत में क्या, बाहर भी टीम के साथ स्थिती ऊपर नीचे होती रहती है. कई बार गीले मैदान पर खेलना पड़ता है. 

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले इस मैदान की आलोचना की थी. 

बटलर ने कहा था- मेरे हिसाब से यह मैदान खराब है. आपको फील्डिंग के दौरान डाइव लगाने से पहले सावधान रहने के लिए कहा है. इससे टीम को नुकसान होगा.