07 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण ब्रेक पर हैं. वो इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं.
इसी चोट के कारण 33 साल के मोहम्मद शमी इस समय भारत-इंग्लैंड के बीच जारी घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं.
मगर इसी बीच शमी ने नेटवर्क-18 से बातचीत में अपने भविष्य को लेकर और बायोपिक फिल्म को लेकर बात की है.
दरअसल, यह खबरें आती रही हैं कि शमी की बायोपिक फिल्म आने वाली है. हालांकि उसमें एक्टर कौन होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ.
मगर अब शमी ने खुद अपनी बायोपिक के सवाल पर करारा जवाब दिया. शमी ने कहा- अभी तो नहीं लेकिन भविष्य में जरूर बनेगी.
एक्टर कौन होगा? इस पर शमी ने हंसते हुए कहा- मैं अपनी बायोपिक में खुद एक्टिंग करूंगा, क्योंकि तब मेरे पास कोई काम नहीं रहेगा.
स्टार तेज गेंदबाज शमी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.