14 मार्च 2024
Credit: IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 22 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा.
वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले ही मोहम्मद शमी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर हार्दिक पंड्या से जुड़ा कमेंट लाइक कर बखेड़ा कर दिया है.
दरअसल, मोहम्मद शमी ने 13 मार्च को एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने अपना ऑपरेशन के बाद हेल्थ अपडेट बताया था.
शमी ने इसी पोस्ट के नीचे एक कमेंट को लाइक किया, जिसमें एक शख्स ने हार्दिक पंड्या के सीधे आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल खड़े किए थे.
इस शख्स ने लिखा- शमी भाई ने वर्ल्ड कप के दौरान दर्द में होने पर भी अपना 100 प्रतिशत दिया, फिर एक छपरी और.... (हार्दिक के लिए अनर्गल शब्द) है जिसने खुद को आईपीएल के लिए उपलब्ध रखने के लिए नकली चोट दिखाई.
शमी ने जैसे ही इस पोस्ट को लाइक किया तो यह वायरल हो गया, कई फैन्स भी हैरान रह गए आखिर शमी ऐसा कैसे कर सकते हैं.
शमी आईपीएल से अपनी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में गुजरात टाइटन्स टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है.
आईपीएल 2023 में शमी, हार्दिक की ही कप्तानी में गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे, तब भी दोनों में कहासुनी हुई थी. इस सीजन में हार्दिक मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे.
स्विंग के किंग ने आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे.
शमी का ओवरऑल आईपीएल करियर जबरदस्त रहा है. अब तक उन्होंने 110 आईपीएल मैचों में 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं.
वहीं वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भी शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वो दर्द के बावजूद टूर्नामेंट में खेले थे. उन्हें बॉलिंग करते हुए लैंडिंग में समस्या हो रही थी. लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया.
हाल ही में शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शमी ने अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट झटके हैं.