24 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
नहीं मिला 10 लाख गुजारा भत्ता, वीडियो में उदास दिखीं शमी की पत्नी हसीन जहां
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
शमी को अब अपनी अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1.30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
इसमें 80 हजार रुपये बेटी का खर्च रहेगा, जबकि 50 हजार रुपये हसीन जहां को गुजारा भत्ता मिलेगा.
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
जज अनिंदिता गांगुली के फैसले से हसीन जहां खुश नहीं हैं. उन्होंने हर महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी.
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
हसीन जहां ने 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए 2018 में एक याचिका दायर की थी.
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
फैसले के बाद हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, दोनों में वो उदास नजर आ रही हैं
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
इस वीडियो पर कुछ फैन्स ने हसीन जहां को ट्रोल किया है, जबकि कुछ ने उनका सपोर्ट करते हुए कमेंट्स किए
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी. तब हसीन IPL टीम KKR की चीयरलीडर थीं.
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
हसीन-शमी ने 2014 में निकाह किया. 2018 में हसीन ने घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए
Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan
2018 से ही शमी और हसीन अलग रह रहे और कोर्ट केस चल रहा है, अब शमी उन्हें गुजारा भत्ता देंगे
ये भी देखें
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
'सपने में भी नहीं सोचा...', रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड, भावुक हुए हिटमैन
IPL में गरजा बल्ला, फिर भी हाथ लगेगी निराशा... इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!
IPL में दिल्ली की टीम को लगा तगड़ा झटका... 12 करोड़ी खिलाड़ी बाहर