24 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

नहीं मिला 10 लाख गुजारा भत्ता, वीडियो में उदास दिखीं शमी की पत्नी हसीन जहां

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

शमी को अब अपनी अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1.30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

इसमें 80 हजार रुपये बेटी का खर्च रहेगा, जबकि 50 हजार रुपये हसीन जहां को गुजारा भत्ता मिलेगा.

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

जज अनिंदिता गांगुली के फैसले से हसीन जहां खुश नहीं हैं. उन्होंने हर महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी.

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

हसीन जहां ने 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए 2018 में एक याचिका दायर की थी.

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

फैसले के बाद हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, दोनों में वो उदास नजर आ रही हैं

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

इस वीडियो पर कुछ फैन्स ने हसीन जहां को ट्रोल किया है, जबकि कुछ ने उनका सपोर्ट करते हुए कमेंट्स किए

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी. तब हसीन IPL टीम KKR की चीयरलीडर थीं.

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

हसीन-शमी ने 2014 में निकाह किया. 2018 में हसीन ने घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए

Photo: Instagram/Shami and Hasin Jahan

2018 से ही शमी और हसीन अलग रह रहे और कोर्ट केस चल रहा है, अब शमी उन्हें गुजारा भत्ता देंगे