पत्नी से विवाद मामले में शमी को बड़ी राहत, वर्ल्ड कप से पहले मिली जमानत

19 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

अलीपुर कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ी राहत दी है.

पत्नी से विवाद और घरेलू हिंसा मामले में शमी मंगलवार (19 सितंबर) को पहली बार कोर्ट में पेश हुए थे.

वर्ल्ड कप से पहले शमी ने कोर्ट में पेश होकर जमानत के लिए अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर ली.

बता दें कि शमी को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से होगा.

दरअसल, शमी की पत्नी हसीन जहां ने 8 मार्च 2018 को स्टार गेंदबाज और उनके भाई पर केस दर्ज कराया था.

29 अगस्त 2019 को अलीपुर की एसीजेएम कोर्ट ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था.

फिर 9 सितंबर 2019 को अलीपुर जिला कोर्ट ने आदेश को निलंबित कर दिया. यह मामला करीब 4 साल से वहां लंबित है.