'यकीन नहीं हो रहा...', शमी अपनी बेटी के जन्मदिन पर हुए भावुक

17 July 2025

Credit: Instagram/mdshami.11

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते मौजूदा इंग्लैंड दौरे का पार्ट नहीं हैं.

Credit: Getty Images

शमी को इसी महीने कोलकाता हाईकोर्ट से भी झटका लगा था. हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को गुजारा भत्ता दें.

Credit: Getty Images

आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख और बेटी आयरा को 2.5 लाख प्रति महीने देंगे.

Credit: Instagram/mdshami.11

इन सबके बीच मोहम्मद शमी ने 17 जुलाई (गुरुवार) को अपनी बेटी के बर्थडे पर भावुक पोस्ट शेयर किया. शमी ने अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं.

Credit: Instagram/mdshami.11

शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्यारी बिटिया, मुझे आज भी वो रातें याद हैं जब हम जागते, बातें करते, हंसते और खासकर तुम्हारा डांस देखते थे. यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो.'

Credit: Instagram/mdshami.11

शमी ने आगे लिखा, 'मैं तुम्हारे लिए जिंदगी में केवल अच्छी चीजें चाहता हूं. ईश्वर तुम्हें हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत प्रदान करे. हैप्पी बर्थडे.'

Credit: Instagram/mdshami.11

मोहम्मद शमी की बेटी आयरा गुरुवार (17 जून) को 10 साल की हो गईं. वो अपनी मां के साथ ही रहती हैं.

Credit: Getty Images

शमी और हसीन जहां का निकाह साल 2014 में हुआ. शादी के बाद हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी. फिर 2018 में दोनों के रिश्ते में खटास आई. हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग समेत कई आरोप लगाए.  

Credit: Getty Images

उसके बाद से शमी और हसीन जहां अलग रह रहे हैं. पूरा मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. हालांकि शमी अपनी बेटी के जन्मदिन या किसी खास मौके पर पोस्ट शेयर करना नहीं भूलते.

Credit: Instagram/mdshami.11

वहीं शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने अपनी भतीजी को जन्म‍द‍िन की बधाई दी. कैफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नन्ही राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो अपने चाचा के दिल पर राज करती है. तुम्हारा जीवन हंसी, प्यार और खुशियों से भरा रहे.'

Credit: Instagram/mdkaif1012