shami visualITG 1740116170680

शमी ने 'पंजा' जड़कर किसे दी फ्लाइंग KISS, बताया क्यों हुए भावुक

AT SVG latest 1

21 FEB 2025 

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 PTI02 20 2025 000244AITG 1740115688616

मोहम्‍मद शमी ने 21 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर भारत को चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Credit: AP, PTI, Getty, ICC

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 PTI02 20 2025 000458BITG 1740115684034

उन्‍होंने सौम्‍य सरकार, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद का शिकार किया. 

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025ITG 1740115661401

तस्कीन को आउट करने के बाद उन्‍होंने आसमान की तरफ फ्लाइंग किस दी. 

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 PTI02 20 2025 000215BITG 1740115695799

उन्‍होंने जीत के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपने फ्लाइंग किस वाले सेलिब्रेशन के पीछे की भावुक वजह भी बताई. 

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 AP25051349021403ITG 1740115668711

शमी ने कहा- वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी. वह मेरे आदर्श हैं. वे हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते हैं. 

shami father GettyImages 694860136ITG 1740115884042

साल 2017 में शमी के पिता तौसीफ अली का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. 

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 PTI02 20 2025 000462BITG 1740115693342

बांग्लादेश की पारी के परखच्चे उड़ाने वाले शमी 50 ओवर के ICC इवेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. 

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 AP25051398287669ITG 1740115678230

50 ओवर के आईसीसी इवेंट में उनके 60 विकेट हो गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया. 

zaheer khanITG 1735216953645

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 32 पारियों में 59 विकेट लिए थे, जबकि शमी ने महज 19वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया.

mohammed shami india vs bangladesh champions Trophy 2025 AP25051346755067ITG 1740115666402

शमी ने तीन वनडे वर्ल्ड कप में 55 विकेट लिए हैं, जिसमें से 24 विकेट वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में लिए थे.

वहीं शमी ने सबसे कम गेंद फेंककर ओवरऑल वनडे में 200 विकेट पूरे करने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया. 

भारत के पहले मुकाबले की बात करें तो बांग्‍लादेश ने 229 रन का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

 भारत ने रनचेज के दौरान 231 रन बनाए. शुभमन गिल ने 129 गेंदों पर नॉट आउट 101 रन बनाए.