शमी भी लेने जा रहे संन्यास? फेक न्यूज पर भड़के, बोले- बहुत बढ़िया...

14 May 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty

आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

सबसे पहले 7 मई (बुधवार) को रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कहा.

फिर 12 मई (सोमवार) को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की.

रोहित-कोहली के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में भी अफवाहें उड़ीं कि वो भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे.

हालांकि यह अनुभवी गेंदबाज संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया महाराज. अपना दिन भी गिन लें कितना टाइम है रिटायरमेंट में. बाद में देख लें हमारा.'

शमी ने आगे लिखा, 'आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करें. आज की सबसे खराब स्टोरी. सॉरी.'

शमी का पोस्ट

ये देखना होगा कि मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं.

शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए भाग ले रहे हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है. 

शमी ने आईपीएल 2025 में अबतक 9 मैचों में 56.16 के एवरेज और 11.23 की खराब इकोनॉमी रेट से केवल 6 विकेट चटकाए हैं. शमी की लेंथ और लाइन बिगड़ी दिखी है, जिसके चलते वो महंगे साबित हो रहे हैं.