शमी इस मैच से करेंगे भारतीय टीम में वापसी? चीफ सेलेक्टर ने कही दी ये बड़ी बात

22 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर हैं.

शमी चोट के कारण बाहर हैं, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी में भी जमकर प्रैक्टिस की है.

अगरकर ने कहा- उन्होंने (शमी) गेंदबाजी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर (बांग्लादेश के खिलाफ) को खेला जाएगा.

अगरकर ने कहा- हमेशा से यही लक्ष्य रहा वो तब तक वापसी कर लें. क्या वो बांग्लादेश सीरीज से वापसी कर पाएंगे, इसके लिए मैं NCA से बात करूंगा.

बता दें कि शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब पर हैं. उन्होंने प्रैक्टिस का वीडियो शेयर कर फैन्स को खुश खुशखबरी दी है.

शमी की दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी में सर्जरी हुई है. वो कुछ महीनों तक बेड रेस्ट पर भी रहे हैं. अब उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी.

सर्जरी के कारण ही शमी इस साल IPL 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी नहीं खेल सके थे. मगर अब वो फिट दिख रहे हैं.