10 May 2024
Credit: getty,ipl,pti
मोहम्मद शमी अक्सर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. वह किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से नहीं चूकते.
मोहम्मद शमी ने 8 मई को हुए आईपीएल मैच के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका मामले पर भी अपनी राय रखी है.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शमी ने 'क्रिकबज' से बात करते हुए इस पूरे मामले को शर्मनाक करार दिया.
शमी ने कहा-'खिलाड़ियों का सम्मान है, और आप भी एक सम्मानित व्यक्ति हैं, क्योंकि आप एक मालिक हैं.
वहीं शमी ने कहा- बहुत से लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं, अगर ये बातें कैमरे के सामने होंगी तो ये शर्म की बात है.
शमी ने कहा- अगर आपको ऐसा करना है तो कई अलग-अलग तरीके हैं, आप यही काम ड्रेसिंग रूम या होटल में भी कर सकते थे, मैदान पर ऐसा करना जरूरी नहीं था.
LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका को लेकर शमी ने कहा- ऐसा नहीं है कि आपने ऐसा करके लाल किले पर झंडा फहराया है.
दरअसल, 8 मई को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार मिली थी.
वहीं इस मैच के बाद बाद केएल राहुल के साथ LSG के मलिक संजीव गोयनका द्वारा की गई बदसलूकी भी चर्चा में रही.
ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी में दिक्कत हो रही थी, इस वजह से उनकी 26 फरवरी 2024 को सर्जरी हुई थी.
शमी इसी इंजरी के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.