ये पाकिस्तानी IPL में खेला तो कोहली की RCB जीतेगी ट्रॉफी... बयान चर्चा में

8 MAR 2025 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए विराट कोहली के साथ खेलने की इच्छा जताई है.  

Credit: AP, PTI, Getty,

आमिर ने खुलासा किया कि वह ब्रिटिश नागरिक होने के बाद आईपीएल 2026 खेलने की पात्रता के मानदंडों को पूरा कर सकते हैं. 

आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं, वह ब्रिटिश पासपोर्ट पाने की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने में मदद मिल सकती है. 

आमिर ने 'हारना मना है' शो में कहा-अगले साल तक मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका होगा. अगर मौका मिला तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में खेलूंगा. 

आमिर के साथ शो में मौजूद पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा कि आमिर RCB फ्रेंचाइजी को उनका पहला खिताब दिलाने का माद्दा रखते हैं. 

 33 वर्षीय अहमद शहजाद ने कहा- RCB को अपनी गेंदबाजी की समस्या को ठीक करने के लिए आमिर जैसे गेंदबाज की जरूरत है. 

 उनके पास अच्छी बल्लेबाजी यून‍िट है, लेकिन उनकी समस्या हमेशा से ही एक समस्या रही है. अगर आमिर आरसीबी के लिए खेलते हैं, तो कोहली की टीम ख‍िताब जीतेगी.   

आमिर ने दुनिया भर की कई टी20 फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला है. 316 टी20 में उन्होंने 22.60 की औसत से 364 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. 

उनका इकोनॉमी रेट 7.24 रन प्रति ओवर है. पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.