'हमारा फतेह मोमेंट...', ऑपरेशन सिंदूर पर शमी का पोस्ट, सिराज ने दी सलामी

7 May 2025

Credit: Instagram/BCCI/PTI/AFP

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर एक साथ कई हमले किए. 

6 मई की आधी रात को किए गए इन हमलों में 90 आतंकी मारे गए और कई घायल भी हुए.

भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पूरा देश सलाम कर रहा है. अब टीम इंडिया के क्रिकेटरों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन सामने आया है.

मोहम्मद शमी ने इसे भारतीय सेना का फतेह मोमेंट बताया. वहीं मोहम्मद सिराज ने भारतीय तिरंगे को सलामी दी.

शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिकूल परिस्थितियों को शक्तिशाली फतेह मोमेंट (जीत का क्षण) में बदल दिया. खतरे का सामना करते हुए उनके साहस और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया है.'

शमी का पोस्ट

सिराज का पोस्ट

मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. वहीं DSP सिराज गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं.