'व‍िन है या लर्न' पर र‍िजवान को र‍िपोर्टर ने क‍िया ट्रोल, बाबर-शादाब की छूटी हंसी

11 APR 2025 

PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 की शुरुआत शुक्रवार (11 अप्रैल) से हो रही है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media

इस टी20 लीग से पहले पाकिस्तान ख‍िलाड़ी मोहम्मद रिजवान एक बार फ‍िर चर्चा में है.  वो PSL में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान हैं. 

PSL से संबध‍ित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद रिजवान को एक रिपोर्टर ने 'WIN है या LEARN' वाले कमेंट पर ट्रोल कर दिया. 

र‍िजवान हाल में बुरी तरह आलोचनाओं का श‍िकार हुए हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम चैम्प‍िंयस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सकी. 

PSL की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने पूछा रिजवान से पूछा गया कि आप बता दें कि आपकी कप्तानी में काफी LEARN (सीख) कर लिया है. तो क्या मुल्तान सुल्तांस (WIN-WIN) जीत की ओर जा पाएगी?  

VIDEO 

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद रिजवान का एक जवाब भी चर्चा में हैं. जहां वो कह रहे हैं कि हमने र‍िजल्ट की परवाह नहीं की. 

 रिजवान ने कहा- र‍िजल्ट अल्लाह के हाथ में है. इस दौरान जवाब देते हुए उन्होंने एक बार फ‍िर LEARN और WIN वाला कमेंट कर दिया. इस पर बाबर आजम और शादाब खान की हंसी छूट गई 

VIDEO 

वहीं रिजवान का एक और वीडियो चर्चा में हैं, जहां वो PSL में अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस को मोट‍िवेट करते दिखे. 

VIDEO