लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का खिताब जीत लिया है.
PIC: Gettyहार के मुल्तान सुल्तांस के कप्तान और पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान काफी इमोशनल हो गए.
वहीं लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन आफरीदी और उनके टीममेट्स ने खिताबी जीत का खूब जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पीसीबी ने इसका वीडियो शेयर किया.
Lahore Qalandars VS Multan
फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे.
जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम आठ विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई और उसे 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
नाबाद 44 रन बनाने के अलावा चार विकेट चटकाने वाले शाहीन आफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.