'ये घटिया फैसला...' कोहली के विवादित आउट पर बुरी तरह भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

22 अप्रैल 2024

BCCI, IPL, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच में 1 रन से शिकस्त दी.

मैच में विराट कोहली का कैच आउट होना काफी विवादित रहा. कोहली अंपायर से भी भिड़ गए. उन्होंने 7 बॉल पर 18 रन बनाए.

दरअसल, तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कमर से ऊपर (बीमर) डाली, जिस पर कोहली ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन हर्षित के हाथों कैच आउट हुए.

कमर की नोबॉल को लेकर कोहली ने तुरंत ही DRS लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और देखा कि कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे.

टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद डीप रही थी इसलिए उन्होंने आउट दिया. इस पर कोहली गुस्सा गए और फील्ड अंपायर से जाकर भिड़ गए. 

अब इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने कोहली का सपोर्ट किया और खुलेआम कहा कि ये बहुत ही घटिया फैसला था.

कैफ ने कहा- एक बॉल पर बल्लेबाज को 10 तरह से आउट कर सकते हो. अगर आप 6 बॉल डालते हैं, तो 60 मौके बनते हैं बल्लेबाज को आउट करने के.

कैफ बोले- अब विराट कोहली बीमर पर आउट हुए हैं. ये एक तरीका और जोड़ लो. बीमर पर कोहली को आउट दिया गया, जो एक निहायती घटिया फैसला है.

कैफ ने कहा- कमर के ऊपर की बॉल आप कंट्रोल कैसे करोगे? ये तो मंजूर ही नहीं है. हर्षित राणा से बॉल गलती से छूट गई, वो नोबॉल होनी थी, उस पर उसे माफी मांगनी चाहिए.

कैफ बोले- कोहली क्रीज से थोड़े आगे थे मैं समझ सकता हूं, लेकिन बीमर कंट्रोल नहीं कर सकते. बल्लेबाज की निगाह नीचे होती है, इसके लिए कोई तैयार नहीं रहता है.

वीडियो- X/@MohammadKaif