team india CT 2025 FinalITG 1741596303884

'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल

AT SVG latest 1

13 Mar 2025

washington sundar team india CT 2025 3ITG 1741684211180

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

rishabh pant team india CT 2025 2ITG 1741684219123

9 मार्च को दुबई में हुए फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया.

rohit sharmaITG 1741543394206

बड़ी बात यह रही कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. उसने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड (2 बार) और ऑस्ट्रेलिया को हराया.

Mitchell Starc World CupITG 1741867205548

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बयान दिया और कहा कि भारतीय टीम में एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम है.

ind vs eng t20 suryakumarITG 1738552059971

दरअसल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम अलग है. जबकि रोहित की कप्तानी में वनडे और टेस्ट टीम अलग है. तीनों फॉर्मेट में भारत मजबूत है.

Suryakumar Yadav and Hardik Pandya AFP Getty CoverITG 1737302838603

वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम इस समय ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है. जबकि टेस्ट में तीसरे पायदान पर है.

Alyssa Healy and Mitchell Starc3ITG 1741867207085

इसी के कायल स्टार्क ने एक यूट्यूब चैनल FanaticsTV पर कहा- कोई भी देश ऐसा नहीं कर सकता, जो भारतीय टीम कर सकती है.

team india with trophy2ITG 1741607039785

स्टार्क ने कहा- वह (भारत) अकेला देश है, जो एक ही दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम रखता है.

Rohit Sharma Team India test goes off for rain in Gabba AP CoverITG 1734349102372

उन्होंने कहा- वह (भारत) एक दिन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेल सकता है.