ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 79 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में चार विकेट लिए.
मुकाबले के बाद स्टार्क ने एक नन्हे फैन की ख्वाहिश को पूरा किया. दरअसल स्टार्क ने उस फैन से वादा किया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया दिन के अंत तक सभी विकेट लेने में कामयाब रहा तो वह उसे अपने जूते उपहार में देंगे और उस पर हस्ताक्षर करेंगे.
मैच जीतने के बाद स्टार्क ने ये वादा पूरा किया. फैन्स स्टार्क के इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं.
आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिके थे.
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं.