जिसने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा पैर, अब ऑस्ट्रेलिया ने उसी को बनाया कप्तान!

12 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई बोर्ड में बड़ा फैसला ले सकता है. 

पैट कमिंस को टीम की कप्तानी नहीं मिलेगी. वर्ल्ड कप में टीम की कमान मिचेल मार्श संभालते नजर आएंगे.

पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2024 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जिताया है.

मिचेल मार्श वही प्लेयर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद हाथों में बियर लेकर ट्रॉफी पर पैर रखा था. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने कप्तानी को लेकर मिचेल मार्श के नाम का सपोर्ट किया है.

2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में एरॉन फिंच ने कप्‍तानी की थी, जो संन्‍यास ले चुके. इसके बाद से मार्श ने इस फॉर्मेट में कप्‍तानी की.

मैकडोनाल्‍ड क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया बोर्ड को मिचेल मार्श को औपचारिक तौर पर टी20 टीम कप्‍तान बनाए जाने की सिफारिश करेंगे.