'धोनी का बल्ला 5 साल और गरजेगा', बैटिंग कोच का बड़ा बयान
By: Aajtak
Getty, IPL and Social Media
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे.
ऐसे में फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि IPL 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.
इसी बीच चेन्नई टीम के बैटिंग कोच माइक हसी ने धोनी के IPL संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है
हसी ने कहा- छक्के मारने की काबिलियत रखने वाले धोनी लगातार अपने खेल पर मेहनत कर रहे हैं.
हसी बोले- जब तक धोनी को मजा आ रहा है वो खेलते रहेंगे. उनके अगले 5 साल नहीं खेलने का कोई कारण नहीं है.
बता दें कि धोनी पहले सीजन से चेन्नई टीम की कप्तानी कर रहे और उन्होंने 4 बार आईपीएल खिताब जिताया है
बस इसी दौरान हेटमायर और कुरेन उलझ गए. हालांकि तू-तू, मैं-मैं के बाद मामला वहीं शांत हो गया, जिसका खुलासा बाद में हुआ
मैच के बाद हेटमायर बोले- ऐसे विवाद में मजा आता है और मोटिवेशन भी मिलता है. करन ने क्या कहा यह नहीं बता सकता.
ये भी देखें
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
'भारत-बलूचिस्तान के बीच होगा क्रिकेट मैच...', बलूच नेता का पोस्ट VIRAL, वेन्यू भी बताई
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
'चीयरलीडर्स नहीं नाचेंगी...', IPL को लेकर गावस्कर ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO