'धोनी का बल्ला 5 साल और गरजेगा', बैटिंग कोच का बड़ा बयान
By: Aajtak
Getty, IPL and Social Media
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे.
ऐसे में फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि IPL 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.
इसी बीच चेन्नई टीम के बैटिंग कोच माइक हसी ने धोनी के IPL संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है
हसी ने कहा- छक्के मारने की काबिलियत रखने वाले धोनी लगातार अपने खेल पर मेहनत कर रहे हैं.
हसी बोले- जब तक धोनी को मजा आ रहा है वो खेलते रहेंगे. उनके अगले 5 साल नहीं खेलने का कोई कारण नहीं है.
बता दें कि धोनी पहले सीजन से चेन्नई टीम की कप्तानी कर रहे और उन्होंने 4 बार आईपीएल खिताब जिताया है
बस इसी दौरान हेटमायर और कुरेन उलझ गए. हालांकि तू-तू, मैं-मैं के बाद मामला वहीं शांत हो गया, जिसका खुलासा बाद में हुआ
मैच के बाद हेटमायर बोले- ऐसे विवाद में मजा आता है और मोटिवेशन भी मिलता है. करन ने क्या कहा यह नहीं बता सकता.
ये भी देखें
WWE स्टार हल्क होगन की मौत गलत सर्जरी से हुई? पत्नी ने किया चौंकाने वाला दावा
140 KG के बॉलर ने फेंकी ऐसी मिस्ट्री बॉल, IPL का 21 करोड़ी चित, VIDEO
'भारत नहीं जीतेगा 2026 का T20 वर्ल्ड कप...', इस वर्ल्ड चैम्पियन की भविष्यवाणी
'मां के कपड़े पहनती थी, मेरा शरीर...', इलाज से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया ने खोले कई राज