22 MAY 2024
वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
प्लेऑफ के लिहाज से अहम इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 59 रनों से अपने नाम किया.
इस मैच में अंपायरिंग का एक फैसला चर्चा का विषय बन गया. जिसे लेकर सवाल उठे.
मैच के दौरान दिल्ली के खिलाड़ी अभिषेक पोरेल की स्टंपिंग को लेकर विवाद हुआ.
इस फैसले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, फैन्स ने इस निर्णय को अलग तरह से लिया.
पोरेल पांचवें ओवर में विल जैक्स की गेंद पर रयान रिकेल्टन के हाथों स्टम्प आउटआउट हो गए, थर्ड अंपायर ने इस फैसले पर मुहर लगाई.
पोरेल के आउट होने के फुटेज के एंगल्स का रिव्यू करने में काफी समय लिया.
कुछ रिप्ले से पता चला कि बेल्स के उखड़ने पर पोरेल का पैर थोड़ा ऊपर उठा था, वहीं अन्य में यह दिखा कि यह क्रीज के पीछे जमीन पर था.
इसी पर फैन्स ने सवाल उठाए. हालांकि बाद में एक लंबे रिव्यू के बाद, तीसरे अंपायर ने पोरेल को आउट करार दिया.
वहीं पोरेल की ओर से इस फैसले पर कोई खास विरोध नहीं दिखा, लेकिन डीसी डगआउट में अविश्वास की झलक देखने को मिली.