11 APR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
जहां दिल्ली ने 13 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से बेंगलुरु को हरा दिया. मैच के सबसे बड़े हीरो केएल राहुल रहे.
केएल राहुल ने इस मुकाबले में 93 रनों की नॉटआउट शानदार पारी खेली. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
वहीं उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (38*) के साथ 111 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
वही इस मुकाबले में जैसे ही केएल राहुल ने विनिंग सिक्स जड़ा, उन्होंने मैदान पर बल्ले से यूनिक सेलिब्रेशन किया. ऐसा लगा कि वो बल्ले से खूंटा गाड़ रहे हों.
VIDEO
खास बात यह रही कि केएल राहुल भले ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हों, लेकिन बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका होमग्राउंड हैं.
केएल राहुल जैसे ही अपनी पारी खत्म कर मैदान से वापस आ रहे थे तो उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल से कहा- मेरा ग्राउंड है ये...
VIDEO
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 163/7 का स्कोर 20 ओवर्स में बनाया था. फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन बनाए थे.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 14 करोड़ की कीमत में शामिल हुए केएल राहुल इस आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में हैं.
वो 3 मुकाबलों में अब तक 185 रन बना चुके हैं. केएल ने चेन्नई के खिलाफ भी मैच विनिंग पारी खेली थी.