12 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
बांग्लादेश इस समय तख्तापलट के दौर से गुजर रहा है. इससे पहले वहां छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिस कारण जमकर दंगे हुए थे.
इसी तख्तापलट के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर देशवासियों को खुशखबरी दी थी.
26 वर्षीय ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उन्होंने 10 विकेट के साथ 155 रन बनाए थे. इसमें 2 फिफ्टी भी थीं.
मिराज ने अपना यह इनाम बांग्लादेश में दंगे के दौरान मारे गए रिक्शा चालक को देने का ऐलान किया था, अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा किया.
मिराज ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो यह इनाम रिक्शा चालक की फैमिकी को देते दिख रहे हैं. फैन्स उनके इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.
अब बांग्लादेश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में होगा.