IPL में कहर बरपाने को तैयार 'लखनऊ एक्सप्रेस', 156 KM की स्पीड से फेंकी थी गेंद 

16 APR 2025 

'लखनऊ एक्सप्रेस' मयंक यादव की IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) में वापसी होने वाली है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

लखनऊ सुपर जायंट्स टी ने उनका एक वीडियो शेयर किया. ज‍िसमें वह टीम से जुड़ते हुए दिखे

VIDEO 

मयंक यादव की वापसी के बाद लखनऊ टीम का मजबूत होगा. मयंक यादव कमर की चोट से ग्रस्त थे. 

मयंक ने प‍िछले आईपीएल सीजन में 156.7 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. 

मयंक ने प‍िछले साल आईपीएल में तब इतिहास रचा था जब उन्होंने डेब्यू के बाद अपने पहले दो मैचों में दो 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता था. 

मयंक को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये (लगभग 1.31 मिलियन डॉलर) में लखनऊ ने रिटेन किया था. 

जबकि 2024 सीजन से पहले उन्हें एक अनकैप्ड गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. मयंक को इतनी ज्यादा कीमत उनकी गेंदबाजी की स्पीड के कारण मिली थी. 

मयंक का आईपीएल 2024 में सफर केवल 4 मैचों तक रहा, रिहैब के दौरान, मयंक को एक अलग चोट लग गई थी. 

मयंक यादव अब अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ 19 अप्रैल को खेलते हुए द‍िख सकते हैं, जो जयपुर में होना है. 

मयंक यादव की वापसी से ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को बूस्ट मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि मयंक टीम में आते हैं तो बाहर कौन होगा?