30 Sep 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार (28 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव को जगह मिली.
आईपीएल में अपनी 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सनसनी फैलाने वाले मयंक पहली बार इंटरनेशनल स्टेज पर दिखेंगे.
यदि प्लेइंग-11 में जगह मिली तो मयंक का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा. मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं.
6 फीट 1 इंच के मयंक यादव आईपीएल में खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेला करते थे. वो अपनी स्पीड और खतरनाक बाउंसर के लिए मशहूर थे.
इस वजह से दिल्ली के बल्लेबाजों में उनका खौफ रहता था. अब टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए मयंक बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाएंगे.
मयंक IPL 2024 सीजन में 156.7 किमी की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय रहे थे. इसी सीजन में जेराल्ड कोएट्सी ने 157.4 किमी की रफ्तार से बॉलिंग की थी.
IPL इतिहास की सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट के नाम है. उन्होंने 2011 सीजन में 157.71 किमी की रफ्तार से गेंद फेकी थी.