mayank Yadav vs RCB 6

156.7 की स्पीड से फेंकी मयंक ने गेंद, IPL में अपना ही रिकॉर्ड किया ध्वस्त 

AT SVG latest 1

3  APR 2024

Credit: BCCI, IPL Getty, PTI

virat Kohli IPL 2024 Vs LSG

आईपीएल 2024 के मैच नंबर 15 में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला था.

lucknow super giants IPL 2024

इस मुकाबले को लखनऊ ने 28 रनों से अपने नाम किया, लखनऊ की टीम अब 3 मैचों में 2 जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं बेंगलुरु की टीम 4 मैचों में 1 जीत और 3 हार के बाद नौवें नंबर पर है. 

mayank Yadav vs RCB

बहरहाल, इस मुकाबले के हीरो एक बार फिर लखनऊ के मयंक यादव रहे, ज‍िन्होंने अपनी स्पीड से गदर काट द‍िया. 

mayank Yadav vs RCB 1

मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके. इनमें रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन शामिल रहे.

mayank yadav speed RCB

आईपीएल ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार मयंक ने 2 अप्रैल को 156.7 किलोमीटर प्रत‍िघंटे की स्पीड से गेंद फेंकी. 

mayank over 1567

मयंक ने सातवें ओवर की पहली गेंद कैमरन ग्रीन को 156.7 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी, जो उन्होंने ड‍िफेंस की. फ‍िर इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया. 

mayank Yadav vs RCB 4

लखनऊ को ज‍िताने वाले मयंक अब आईपीएल इतिहास में अपने पहले दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

mayank7

इससे पहले मयंक ने 30 मार्च को पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. 

Gerald Coetzee IPL 2024

वहीं आईपीएल के मैच नंबर 14 में 1 अप्रैल को गेराल्ड कोएत्जी ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. 

riyan parag

गेराल्ड की 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के रियान ने विजयी चौका जड़ा, उसकी स्पीड 157.41 किलोमीटर/ प्रत‍िघंटा दर्ज की गई.

वैसे आईपीएल इत‍िहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाज शॉन टेट के नाम दर्ज है. 

टेट ने 2011 में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेव‍िल्स) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 157.71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.