Sachin tendulakr In varanasi 2

महादेव की नगरी पहुंचे सच‍िन तेंदुलकर, काशी विश्वनाथ मंद‍िर में की पूजा

AT SVG latest 1

23 सितंबर 2023

By: aajtak.in/sports

Credit: GETTy/Social Media

सच‍िन तेंदुलकर आज (23 स‍ितंबर) को वाराणसी पहुंचे और काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर में पूजा की. 

Sachin tendulakr In varanasi

Sachin tendulakr In varanasi

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने भी पूजा की. 

sachin tendulkar in varanasi

sachin tendulkar in varanasi

इससे पहले सच‍िन तेंदुलकर ने रव‍ि शास्त्री, सुनील गावस्कर और द‍िलीप वेंगसरकर के साथ फ्लाइट के फोटो शेयर किए थे. 

सच‍िन तेंदुलकर वाराणसी में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. श‍िलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 

रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद अब वाराणसी में बनने जा रहे नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक देखने को मिलेगी 

इस स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर रहे हैं. पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने 23 सितम्बर को आ रहे हैं. 

इस स्टेडियम के बनने से पूर्वांचल के क्रिकेट प्रेमियों को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. 

451 करोड़ रूपये की लागत से क्रिकेट स्टेडियम बनने से मैच देखने के साथ ही, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आधारभूत ढांचा भी तैयार होगा. 

एक सरकारी बयान के मुताबिक इस परियोजना में उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 

वहीं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा. 

वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास यह स्टेडियम लगभग 30 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा.