भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त दी.
PIC: Getty/Twitterइस मुकाबले के दौरान भारतीय पारी के 37वें ओवर में एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला.
उस ओवर में जडेजा ने पांचवीं गेंद पर एक रन लेने का प्रयास किया, लेकिन मार्नस लाबुशेन की चपलता देख क्रीज में लौट आए.
इसके बाद जडेजा साथी खिलाड़ी से बात करने के लिए क्रीज से बाहर आ गए, तभी लाबुशेन ने चुपके से ओवरथ्रो करके उन्हें रन आउट करने की कोशिश की.
मार्नस लाबुशेन का थ्रो विकेट पर नहीं लगा और जडेजा ने इसका फायदा उठाते हुए एक रन ले लिया. लाबुशेन की इस हरकत पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 189 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 61 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.
भारत के लिए केएल राहुल ने 75 और रवींद्र जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारियां खेलीं.