एक टैटू और मनु भाकर... टोक्यो में नाकाम होकर पेरिस ओलंपिक में ऐसे फहराया तिरंगा

31 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

पेरिस ओलंपिक में स्टार शूटर मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाए हैं. पहला उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था.

दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता. उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह रहे. मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली अकेली भारतीय हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में पिस्टल खराब होने के कारण मनु बाहर हुई थीं. फिर उन्होंने खुद को प्रेरित रखने के लिए गर्दन के पीछे 'स्टिल आई राईज़' का टैटू गुदवाया.

बीते साल मनु ने कहा था- मैं 'स्टिल आई राईज़' शब्द से खुद को जोड़ सकती हूं और मेरे शूटिंग करियर का यह मर्म भी है. 'स्टिल आई राईज़' मेरे लिए प्रेरणादायक है.

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु ने कहा था- मैं समय के साथ टैटू को लगातार देखती तो इससे ऊब सकती थी. यही कारण रहा कि मैंने इसे गर्दन पर पीछे बनवाया.

अपने टैटू के बारे में मनु ने कहा था- स्टिल आई राईज़ - केवल शब्द नहीं हैं, बल्कि यह एक फेनोमिना है अपने मुश्किल दौर में खुद को साबित करने का.

बता दें कि मनु भाकर को 'स्टिल आई राईज़' टैटू बनवाने की प्रेरणा कवियित्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता माया एंजेलो की कविता से मिली, जिसका शीर्षक भी यही है.