KBC में पहुंचीं मनु भाकर, अम‍िताभ के सामने बोला ये डायलॉग, VIDEO 

4 SEP 2024

Credit: Sony TV

ओलंप‍िक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर धूम मचाने वाली मनु भाकर हाल में कौन बनेगा करोड़पत‍ि (KBC) शो में पहुंची. 

इस शो में उनके साथ कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत भी नजर आए. 

सोनी पर 'कौन बनेगा करोड़पत‍ि' के इस शो का प्रसारण 5 स‍ितंबर को रात नौ बजे होगा. 

'ओलंप‍िक स्पेशल' इस शो में सदी के महानायक और कार्यक्रम के होस्ट अम‍िताभ बच्चन के सामने मनु ने एक डायलॉग बोला. 

मनु ने शो में अम‍िताभ से कहा कि मैंने बहुत पहले देखी आपकी एक फ‍िल्म का डायलॉग याद किया है. 

मनु ने इस पर अम‍िताभ की इजाजत ली और मोहब्बतें मूवी का 'परंपरा, प्रत‍िष्ठा और अनुशासन...' वाला डायलॉग बोला.

यह डायलॉग सुनकर अम‍िताभ भी बेहद खुश हुए और KBC देख रहे ऑड‍ियंस भी ताल‍ियां बजाने लगे. 

देखें वीडियो

22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे.