14 Sep 2024
Credit: PTI/Getty
पिछले महीने समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज रहे.
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था.
मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.
अब मनु भाकर शनिवार (14 सितंबर) को अपने परिवार के साथ अमृतसर पहुंची और हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में जाकर माथा टेका.
मनु ने इस दौरान कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीत सकी. मेरा सपना गोल्ड जीतने का है. आगे और ज्यादा मेहनत करूंगी और गोल्ड जीतूंगी.'
मनु भाकर ने इसके बाद पंजाब के जालंधर स्थित शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में मां का आशीर्वाद लिया.
मनु भाकर ऐसी पहली भारतीय निशानेबाज हैं, जिन्होंने ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीते.
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक) 1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़: रजत, (2004) 2. अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण: बीजिंग (2008) 3. गगन नारंग, कांस्य: लंदन (2012) 4. विजय कुमार, रजत: लंदन (2012) 5. मनु भाकर, कांस्य: पेरिस (2024) 6. मनु-सरबजोत, कांस्य: पेरिस (2024) 7. स्वप्निल कुसाले, कांस्य: पेरिस (2024)