मनु भाकर और 'मिस्टर 360' की फोटो वायरल... क्या नया सीख रहीं ओलंपिक मेडलिस्ट?

25 Aug 2024

Getty, PTI, AP, Social Media

इसी महीने 11 अगस्त को खत्म हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज रहे.

अकेले शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने ही देश को दो ब्रॉन्ज दिलाए थे. वो ऐसा करने वाली ओलंपिक इतिहास की पहली भारतीय एथलीट भी हैं.

अब मनु भाकर ने भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की है, जिनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

ये फोटो मनु ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसमें मनु बल्ला घुमाकर शॉट मारने और सूर्या पिस्टल चलाने का एक्शन करते दिख रहे हैं.

मनु ने लिखा- भारत के मिस्टर 360 के साथ एक नए खेल की तकनीक सीखती हुई. माना जा रहा है कि ये फोटो किसी एड-शूट के दौरान की है.

भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. उससे पहले सूर्या 5 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेलते दिखेंगे.