30 JUL 2024
Credit: AP, PTI
पेरिस ओलंपिक का आज चौथा दिन है, भारत आज कई मुकाबलों में खेलने उतरेगा. पर, फैन्स की नजरें एक बार फिर मनु भाकर पर थीं.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज (30 जुलाई) भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह कोरिया के खिलाफ खेलने उतरे. इस मैच को भारतीय जोड़ी ने 16-10 से जीत लिया.
कांस्य पदक जीतने के साथ ही मनु ने इतिहास रच दिया. मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं.
इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत सका था.
सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने जरूर दो-दो पदक जीते थे, लेकिन ये मेडल अलग-अलग ओलंपिक खेलों में आए.
मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था, यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं.
मनु से पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सिल्वर मेडल, एथेंस 2004), अभिनव बिंद्रा (गोल्ड मेडल, बीजिंग ओलंपिक 2008), गगन नारंग ( ब्रॉन्ज मेडल लंदन ओलंपिक 2012), विजय कुमार (सिल्वर मेडल पदक लंदन ओलंपिक (2012) ने शूटिंग में मेडल जीते थे.