'भारत के हैं वो मेडल...', मनु भाकर ट्रोल्स पर भड़की, द‍िया करारा जवाब 

25 SEP 2024

Credit: Getty, PTI, AP

पेरिस ओलंप‍िक में दो मेडल जीतकर इत‍िहास रचने वाली मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स पर पलटवार किया है. 

मनु ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनके प्रमोशन इवेंट में मेडल दिखाने के लिए आलोचना कर रहे थे. 

भाकर ने 25 स‍ितंबर को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पेरिस 2024 ओलंपिक में मैंने जो दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, वे भारत के हैं. 

जब भी मुझे किसी इवेंट में आमंत्रित किया जाता है और ये मेडल्स दिखाने के लिए कहा जाता है, तो मैं गर्व के साथ ऐसा करती हूं. यह मेरी खूबसूरत जर्नी को शेयर करने का शानदार तरीका है. 

दरअसल, हाल में कई सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मनु भाकर की इसल‍िए आलोचना की थी क्योंकि वह हर पोस्ट या इवेंट में अपने मेडल्स दिखाती थीं. 

फ‍िलहाल मनु के हाल‍िया पोस्ट पर यूजर्स मनु का जमकर समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि मनु ने पेरिस में भारत का मेडल में खाता खोला था. 

22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे.