22 JUL 2025
Credit: AP
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने शुभमन गिल की कप्तानी शैली पर सवाल उठाए हैं. कहा- वह विराट कोहली की नकल कर रहे हैं.
Credit: AP
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गिल की जैक क्रॉली से बहस को मनोज तिवारी ने अनुचित बताया है. तिवारी का कहना है कि बातूनी आक्रामकता बल्लेबाजी को प्रभावित करती है.
Credit: AP
तिवारी ने कहा कि शुभमन गिल IPL से ही ज्यादा एनिमेटेड और आक्रामक हो गए हैं. कप्तान को आक्रामक जरूर होना चाहिए लेकिन वो जीत के जरिए भी दिखाया जा सकता है.
Credit: AP
तिवारी ने कहा कि गिल को अपनी मूल शैली से हटने की जरूरत नहीं है. बोलचाल की भाषा पर भी नियंत्रण जरूरी है, खासकर स्टंप माइक पर.
Credit: AP
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी भाषा नई पीढ़ी पर गलत असर डाल सकती है. तिवारी ने कहा कि भारत यह टेस्ट आसानी से जीत सकता था, लेकिन अनावश्यक आक्रामकता ने नुकसान किया.
Credit: AP
मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय कप्तान को उदाहरण पेश करना चाहिए, न कि गुस्सा दिखाना. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा.
Credit: AP