CSK को झटका! 14 करोड़ की कीमत का प्लेयर मैदान से 'आउट' 

By Aajtak.in

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ AFP

CSK की टीम को मुंबई के ख‍िलाफ मैच में एक बड़ा झटका लगा, जब पेस बॉलर दीपक चाहर को मैदान छोड़ना पड़ा.

दीपक चाहर मुंबई के ख‍िलाफ पहला ओवर कर रहे थे, तभी उन्हें गेंदबाजी करते हुए असहजता हुई.

दीपक चाहर ने मैच में एक ओवर किया और 10 रन दिए. ओवर की पांचवी गेंद के दौरान खेल रुक गया. 

इसके बाद चेन्नई के फिजियो मैदान में आए, फिर  दीपक चाहर मैदान से बाहर चले गए.

माना जा रहा है कि दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया, इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.   ‍

उनके चोटिल होने की वजह से खेल कुछ देर के लिए रुक गया, लेकिन फिर दोबारा मैच शुरू हो गया.

पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट खेलने के बाद दीपक चाहर का यह तीसरा मैच था. .

आईपीएल का मैच नंबर 12 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच खेला गया.

दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में रिटेन किया था.