'माही मार रहा है...' धोनी ने एक हाथ से छक्का जड़कर लूटी महफ‍िल, VIDEO 

15 APR 2025

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में अपना ओल्ड टच दिखाया और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

धोनी ने LSG के ख‍िलाफ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.  

14 अप्रैल को हुए IPL सीजन में उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. हालांकि धोनी ने कहा कि ये अवॉर्ड नूर अहमद को दिया जाना चाहिए था. 

बहरहाल, इस मैच में धोनी ने जो एकमात्र छक्का मारा, वो बेहद चर्चा में रहा, क्योंकि यह उन्होंने एक हाथ से जड़ा.  

Star Sports ने भी इस वीड‍ियो को 'माही मार रहा है' कैप्शन के साथ शेयर किया. 

धोनी का यह शॉट 17वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर आया. यह ओवर शार्दुल ठाकुर कर रहे थे. 

VIDEO 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 166 का स्कोर बनाया था. पंत ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. 

वहीं चेन्नई की टीम ने इस स्कोर को 3 गेंद शेष रहते हुए कंपलीट कर लिया. चेन्नई की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी. 

चेन्नई की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे न‍िचले पायदान पर है, उसका अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंड‍ियंस से है.