महेंद्र सिंह धोनी का एक हालिया वीडियो चर्चा में हैं, इसमें वो बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
धोनी ने इस दौरान आईपीएल करियर, वर्ल्ड कप 2019 में हार, रिलेशनशिप, शेयर मार्केट से जुड़े टेक्निकल शब्द को लेकर तमाम बातें की.
वहीं धोनी इस बातचीत के दौरान यह भी कहा- अगर आपको कोई मिल जाता है तो जिसके साथ आप खुश हैं तो शादी कर लीजिए.
माही ने आगे कहा- जो यहां बैचलर्स हैं, जिनकी यहां गर्लफ्रेंड हैं, उनको यह गलत धारणा होती है, जो मैं क्लियर करना चाहता हूं. तो यह मत सोचना कि मेरी वाली अलग है.
धोनी का यह जवाब सुनते ही हॉल में मौजूद अन्य लोग जोर-जोर से हंसने लगे. धोनी का भी रिएक्शन देखने लायक था.
धोनी ने इस दौरान 2019 की वर्ल्ड कप में हार पर भी बयान दिया. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि भारत की हार के बाद धोनी, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत इमोशनल हो गए थे.
इस पर माही बोले-जब आप नजदीकी गेम हारते हैं तो भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल होता है. मैं हर गेम के लिए अपने प्लांस तैयार रखता हूं. मेरा वो भारत के लिए आखिरी गेम था जो मैंने खेला था.
हालांकि धोनी ने इस दौरान बातचीत के दौरान यह भी संकेत दिए कि वो 2024 का IPL खेलते रहेंगे. वह बोले, फैक्चुअली बात यह थी कि उस दिन मैं क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुका था.