'एक बार पाकिस्तान जाओ...', धोनी ने ऐसा क्यों कहा? VIDEO 

30 DEC 2023

Credit: Getty, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया. 

धोनी इस वीडियो में पाकिस्तान में खाने की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, धोनी खाने के काफी शौकीन माने जाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने फैन को शानदार भोजन के लिए पाकिस्तान जाने का सुझाव दिया. 

पर इस फैन ने विनम्र अंदाज में धोनी को मना कर दिया कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे, भले ही वहां अच्छा खाना मिलता हो. 

धोनी ने हालांकि बाद में फैन के यह करने के बावजूद यह भी कहा कि वहां का खाना बहुत शानदार है. 

कैप्टन कूल धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. अब धोनी आईपीएल 2024 में खेलते दिखेंगे. 

वहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड का जीता था, 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.