'धोनी बेइंतहा दर्द के बाद भी IPL खेले', CSK के CEO ने बताया सीक्रेट!

Aajtak.in/Sports

22 June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

चेन्नई ने आईपीएल में 12 प्लेऑफ, 10 फाइनल मुकाबले खेल हैं, इनमें पांच में उसे ख‍िताबी जीत मिली है.

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 29 मई को गुजरात टाइटन्स को हराया था.

इस मैच के बाद धोनी की कप्तानी की तमाम क्रिकेट फैन्स ने तारीफ की थी. अब उनकी तारीफ CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने भी की. 

काशी विश्वनाथन ने कहा कि वह अपनी घुटने की चोट के बाद भी खेले, जो उनकी कम‍िटमेंट द‍िखाती है.

उन्होंने यह भी कहा कि फाइनल तक उन्होंने अपनी घुटने की चोट के बारे में कोई श‍िकायत नहीं की.

फाइनल के बाद ही उन्होंने बताया कि वह सर्जरी करवाएंगे और मुंबई जाएंगे. इसके बाद वह रिहैब के लिए रांची गए हैं.

क्रिकइंफो से बातचीत में काशी ने कहा कि ऋतुराज की शादी के बाद उनकी धोनी से बात हुई, उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं.

धोनी ने IPL 2023 के 16 मैचों में 26 के एवरेज और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. 7 कैच और 3 स्टम्प भी किए.

कैप्टन कूल ने आईपीएल के बाद यह भी कहा था कि वह IPL 2024 में फैन्स के लिए खेलना चाहेंगे. इसके बाद धोनी फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई थी.