7 AUG 2025
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन (IPL 2025) के बाद पहली बार आईपीएल में अपने फ्यूचर पर बात की है.
Photo: PTI
Video
Video: X/ @ReplySensei
44 साल के धोनी हाल ही में एक निजी इवेंट में नजर आए, जहां उन्होंने फैन्स को भरोसा दिलाया कि वो CSK के साथ लंबे समय तक जुड़े रहेंगे.
Photo: PTI
धोनी ने हंसते हुए कहा- मैं और CSK हमेशा साथ हैं, अगले 15-20 साल भी साथ रहेंगे (भीड़ ने खुशी से चीयर्स किया).
Photo: PTI
उम्मीद है लोग ये ना सोचें कि मैं अगले 15-20 साल खेलूंगा! पर हां, एक या दो साल की बात नहीं है.
Photo: PTI
मैं हमेशा पीली जर्सी में नजर आऊंगा, खेलूं या न खेलूं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन आप खुद समझ सकते हैं.
Photo: PTI
ऐसा माना जा रहा था कि धोनी IPL 2024 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अलविदा कह देंगे, क्योंकि उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी थी.
Photo: PTI
लेकिन उन्होंने शानदार रिकवरी की और IPL 2025 में टीम के साथ वापसी की.
Photo: PTI
2025 सीजन के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में चोट लग गई और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, इसके बाद धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाल ली.
Photo: PTI
धोनी ने इस इवेंट के दौरान CSK के प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा- पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे.
Photo: PTI
हम अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि आप इससे क्या सीखते हैं.
Photo: PTI
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या CSK की टीम अगला सीजन बेहतर खेलकर एक बार फिर IPL खिताब की दावेदार बनेगी या फिर इस बार भी उनका प्रदर्शन फुस्स रहेगा?
Photo: PTI
IPL 2026 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन इस साल दिसंबर में होना है, जो चेन्नई की टीम के लिए काफी अहम है.
Photo: PTI